WhatsApp group Join Now
Telegram group Join Now

Current affairs 5 July 2024

जुलाई का करंट अफेयर्स का सीरीज है, इसमें जुलाई 5 तक का करंट अफेयर्स दिया गया है

  1. 4 जुलाई को किस देश का स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है?
    (a) भारत
    (b) अमेरिका
    (c) चीन
    (d) रूस
    उत्तर: (b) अमेरिका
  2. राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के नए अध्यक्ष कौन नियुक्त किए गए हैं?
    (a) डॉ. ए.के. त्रिपाठी
    (b) डॉ. बी.एन. गंगाधर
    (c) डॉ. वी.के. गुप्ता
    (d) डॉ. एस.के. जैन
    उत्तर: (b) डॉ. बी.एन. गंगाधर
  3. उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
    (a) अजय कुमार सिंह
    (b) टीवी रविचंद्रन
    (c) एम.के. नारायणन
    (d) विजय कुमार सिंह
    उत्तर: (b) टीवी रविचंद्रन
  4. ICC मेंस T20 ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष पर कौन पहुंच गया है?
    (a) रोहित शर्मा
    (b) विराट कोहली
    (c) हार्दिक पांड्या
    (d) रवींद्र जडेजा
    उत्तर: (c) हार्दिक पांड्या
  5. झारखंड के नए मुख्यमंत्री कौन बनेंगे?
    (a) बाबूलाल महतो
    (b) हेमंत सोरेन
    (c) शिबू सोरेन
    (d) रघुवर दास
    उत्तर: (b) हेमंत सोरेन
  6. “भगवद्गीता” पर M.A कोर्स शुरू करने वाली पहली यूनिवर्सिटी कौन है?
    (a) दिल्ली विश्वविद्यालय
    (b) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
    (c) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU)
    (d) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
    उत्तर: (c) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU)
  7. भारत-मंगोलिया संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘नोमैडिक एलीफेंट’ का 16 वां संस्करण कहां आयोजित किया जा रहा है?
    (a) सिक्किम
    (b) अरुणाचल प्रदेश
    (c) मेघालय
    (d) असम
    उत्तर: (c) मेघालय
  8. नीदरलैंड के नए प्रधानमंत्री कौन बने हैं?
    (a) मार्क रुटे
    (b) डिक शूफ
    (c) एरविन विलेमस
    (d) सिगफ्रिड बोएके
    उत्तर: (b) डिक शूफ
  9. प्यूमा इंडिया ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
    (a) विराट कोहली
    (b) एमएस धोनी
    (c) रियान पराग और नितीश कुमार रेड्डी
    (d) रोहित शर्मा
    उत्तर: (c) रियान पराग और नितीश कुमार रेड्डी
  10. हाल ही में नीति आयोग ने क्या अभियान शुरू किया है?
    (a) स्वच्छ भारत अभियान
    (b) आत्मनिर्भर भारत अभियान
    (c) संपूर्णता अभियान
    (d) डिजिटल इंडिया अभियान
    उत्तर: (c) संपूर्णता अभियान

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp group Join Now
Telegram group Join Now